मध्य प्रदेश में स्थित मालवा जिले के नलखेड़ा से लगभग 15 कि.मी. दूर गड़िया ग्राम के पास कालीसिंध नदी के तट पर प्रसिद्ध गड़ियाघाट वाली माता का मंदिर है। यहाँ पर पिछले दस सालो से देवी मां की आरती के लिए पानी से जलाया हुआ दीपक, आज भी जल रहा है। भला कैसे ?